'द केरल स्टोरी' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अदा शर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
अदा का हुआ एक्सीडेंट
लेकिन फैंस के होश उस वक्त उड़ गए, जब खबर आई कि एक्ट्रेस का रोड एक्सीडेंट हो गया है और वो घायल हो गई हैं.
एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया. अदा के चाहनेवाले उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे.
लोगों की चिंता को देखते हुए अदा शर्मा ने अब अपने एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपना हाल बताया और कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
अदा शर्मा ने लिखा- मैं ठीक हूं. एक्सीडेंट की खबर फैलने के बाद से काफी मैसेज आ रहे हैं. पूरी टीम और हम सभी लोग ठीक हैं. घबराने की बात नहीं है. चिंता करने के लिए शुक्रिया.
अदा शर्मा के ट्वीट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
फिल्म की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 'द करेल स्टोरी' का डंका बज रहा है. फिल्म शानदार कमाई कर रही है.
10 दिन में ही फिल्म ने 136 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है और आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
'द केरल स्टोरी' को फैंस का भले ही प्यार मिल रहा है, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी जोरों पर है. कई शहरों में फिल्म को बैन कर दिया गया है.