SRK की 'जवान' का उड़ाया मजाक, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने शेयर किया मीम

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अब जल्द ही द वैक्सीन वॉर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स होंगे. 

ट्रोल हुए विवेक अग्निहोत्री

इस फिल्म की पब्लिसिटी करनी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है. डायरेक्टर फिल्म का नाम लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

फिर इसके लिए उन्हें किसी का मजाक क्यों ना बनाना पड़े. हाल ही में किया उनका ट्वीट तो यही कहानी कह रहा है. 

विवेक ने एक मीम ट्वीट किया, जिसमें शाहरुख खान की जवान फिल्म का मजाक बनता दिखा. उसे बच्चों की फिल्म बताया गया. 

मीम में लिखा है- कौन किस फिल्म के इंतजार में है. बच्चे- जवान, एडल्ट- सालार, वहीं लेजेंड्स - द वैक्सीन वॉर का वेट कर रहे हैं. 

इस मीम को ट्वीट कर विवेक ने लिखा- मुझे भारत के मीम बनाने वालों से बहुत प्यार है. साथ ही वैक्सीन वॉर और एक सच्ची कहानी का हैशटैग दिया. 

विवेक का ये ट्वीट शाहरुख खान के फैंस के गले नहीं उतर रहा है. लोग कमेंट कर डायरेक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. 

एक ने लिखा- और आप इंतजार कर रहे हैं पैसा...पैसा... वहीं एक और ने लिखा- बताओ प्रोपगैंडा मूवी का इंतजार कर रहे हैं और खुद को लेजेंड बोल रहे हैं.

शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं, विवेक की द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका सीधा क्लैश प्रभास की सालार से होगा.