vivek karan 6

करण जौहर ने लिया नेशनल अवॉर्ड, चिढ़े विवेक अग्निहोत्री? बनाया अजीब चेहरा, Video

AT SVG latest 1

18 Oct 2023

Credit: Instagram

vivek karan 1

मंगलवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. आलिया भट्ट, कृति सेनन, अल्लू अर्जुन समेत इंडियन सिनेमा के कई कलाकारों को सम्मानित किया गया.

विवेक का रिएक्शन वायरल

Credit: Instagram

vivek karan 4

करण जौहर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस इवेंट में थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें करण जौहर को स्टेज पर देख विवेक अजीबोगरीब फेस बनाते दिखे.

करण जौहर को फिल्म शेरशाह के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया. इस दौरान कैमरे पर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन कैद हो गया.

vivek karan (1)

vivek karan (1)

vivek karan 2

विवेक अग्निहोत्री आंखों को घुमाते हुए दिखे. वो ताली भी नहीं बजा रहे थे. वहीं उनके बगल में बैठीं पल्लवी जोशी तालियां बजा रही थीं.

vivek karan 4

विवेक का ये फेशियल एक्सप्रेशन देख यूजर्स चुटकी ले रहे हैं. डायरेक्टर का रिएक्शन वायरल हो रहा है. दोनों के तल्ख रिश्तों की लोग बात कर रहे हैं.

vivek karan 7

डायरेक्टर के इस जेस्चर पर इसलिए भी गौर फरमाया जा रहा है क्योंकि विवेक ने सोशल मीडिया पर नेशनल अवॉर्ड्स की फोटोज शेयर की, लेकिन करण जौहर को क्रॉप कर दिया.

vivek karan 8

एक ग्रुप फोटो है जिसमें सभी विनर्स हैं, लेकिन करण को तस्वीर में से क्रॉप कर दिया गया है. इसके लिए लोग विवेक को ट्रोल भी कर रहे हैं.

vivek karan 3

मालूम हों, विवेक कई दफा करण पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड गैंग, माफिया को लेकर कई कंट्रोवर्सियल ट्वीट किए हैं.

एक इंटरव्यू में विवेक ने करण जौहर और शाहरुख खान पर भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. 

vivek karan (2)

vivek karan (2)