द कपिल शर्मा शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बात ये है कि हर साल की तरह इस साल भी कुछ महीनों के लिए शो ऑफ एयर होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा शो में सीजनल ब्रेक की तैयारी चल रही है. सूत्रों का कहना है, इस तरह के ब्रेक हमेशा शो के कंटेंट और कास्ट के लिए अच्छे रहे हैं.
आगे कहा गया, क्योंकि कॉमेडी एक मुश्किल टास्क है. इसलिए एक्टर्स को ब्रेक की जरूरत होती है. इससे शो भी बोरिंग नहीं होता और कास्ट को कुछ नया करने का मौका मिलता है.
हालांकि शो की आखिरी तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. टीम मई में सारे एपिसोड पूरे करने की कोशिश करेगी. इसका लास्ट एपिसोड जून में प्रसारित हो सकता है.
सूत्रों ने आगे बताया, कपिल शर्मा का एक इंटरनेशनल टूर भी लाइनअप है. यही वजह है कि उन्हें इस टाइम ब्रेक की जरूरत पड़ी.
दर्शक लंबे समय तक शो को मिस ना करें. इसलिए कुछ एपिसोड पहले से ही शूट कर लिए जाएंगे. ये ब्रेक कितना लंबा है. इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये पहली बार नहीं है जब द कपिल शर्मा शो टीम ब्रेक पर जा रही है. इससे पहले 2021 और 2022 में भी इसी तरह का ब्रेक लिया गया था.
6 महीने के ब्रेक के बाद कपिल शर्मा नया सीजन लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हुए थे. शो का कमबैक हुआ, लेकिन इससे कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर नदारद दिखे.
कपिल शर्मा शो 2016 में सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. तब से लेकर अब तक ये शो एंटरटेन करता आ रहा है.