'द कपिल शर्मा शो' फैंस के लिए बुरी खबर है. बहुत जल्द ये शो बंद होने वाला है. कपिल और उनकी टीम छोटा सा ब्रेक ले रही है.
कपिल के फैंस हुए अपसेट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई और अगस्त में कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ इंटरनेशनल टूर पर जाएंगे.
जुलाई में वे यूएस के 6 शहरों में शो करेंगे. वहीं अगस्त में कपिल और उनकी टीम यूके के दो शहरों को कवर करेंगे.
कपिल जून महीने के मिड तक कॉमेडी शो की शूटिंग करेंगे. जुलाई की शुरुआत में आखिरी एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
इसके बाद कपिल का शो शॉर्ट ब्रेक पर चला जाएगा. इंटरनेशनल टूर से वापस आने के बाद कपिल नए सीजन की तैयारी के लिए अपनी टीम को फिर से साथ लाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा शो अक्टूबर-नवंबर 2023 के बीच टीवी पर वापसी कर सकता है. फैंस शो ऑफएयर होने की खबरों से निराश हैं.
लोगों को पूरी उम्मीद है ब्रेक के बाद कपिल और उनकी टीम फुल एनर्जी के साथ धमाल मचाएगी. कपिल की ये वापसी भी दमदार होगी.
सालों से चल रहा कपिल शर्मा शो टीआरपी में छाया रहता है. कई लोगों को अपना वीकेंड कपिल शर्मा शो के बिना अधूरा लगता है.
इसी से अंदाजा हो गया होगा कि कपिल का शो देखना लोग कितना पसंद करते हैं. कॉमेडी किंग का ह्यूमर फैंस का दिल जीतता है.