'द कपिल शर्मा शो' की ऑडियन्स बनने के लिए खर्च करने होंगे 5000? कॉमेडियन ने बताई सच्चाई

13 सितंबर 2023

Photos: Instagram

इंडियन टेलीविजन पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है. हर वीकेंड यह टीवी पर वैसे तो साढ़े 9 बजे आता है, पर अभी के लिए यह ऑफएयर है. 

कपिल ने बताई सच्चाई

हर साल कुछ महीनों के लिए कपिल अपने शो के नए एपिसोड लेकर आथे हैं और फिर शो को कुछ महीनों के लिए ऑफएयर भी कर देते हैं. 

कपिल शर्मा के अलावा शो में कीकू शारदा, सुदेश लहरी, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती भी लोगों को गुदगुदाती हैं.

आजकल कॉमेडियन टूर पर गए हुए हैं और लाइव शो में ऑडियन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. 

इस साल तो कपिल का शो जुलाई के महीने में ऑफएयर हो गया था. अब ऑडियन्स इसके नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 

पर अभी खबर आ रही है कि शो के एपिसोड्स अगर आते हैं तो इसकी लाइव ऑडियन्स बनने का आपको मौका मिल सकता है. 

ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कपिल के शो की लाइव ऑडियन्स बनने के लिए आप 4999 रुपये खर्च कर सकते हैं. इसमें आपको फ्री में खाना और ड्रिंक्स भी मिलेंगी. 

पर कपिल को जब इसके पोस्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने रिएक्ट करते हुए बताया कि यह सब फेक है. किसी के भी झांसे में आप लोग न आएं. 

कपिल ने लिखा- सर, यह फ्रॉड है. हमने अपनी ऑडियन्स से कभी भी एक रुपये नहीं लिया जो भी शो में लाइव शूट देखने के लिए आई. ऐसे फ्रॉड लोगों से बचें. थैंक्यू.