'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का फेवरेट है. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर हर वीकेंड टीवी पर लोगों को हंसाने आते थे. लेकिन शो बंद होने बाद से इसकी स्टारकास्ट गायब है.
सबसे पहले बात शो के होस्ट कपिल शर्मा की. कपिल शो बंद होने के बाद भी बिजी हैं. वो किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले वो पंजाब में थे.
शो में सपना, धरम पाजी और जग्गू दादा का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक को हा ही में डिजाइनर नीता लुल्ला के फैशन शो में शोस्टॉपर के रूप में देखा गया था. अब वो अक्षय की फिल्म 'वेलकम 3' में काम कर रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह हाल ही में बैंगलोर में एक आयुर्वेदिक रिट्रीट में गई थीं. यहां उन्होंने 14 दिनों का समय बिताया और बेहतर होकर वापस लौटीं.
कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा इस शो में वकील, बच्चा यादव और सनी पाजी के साथ-साथ कई मजेदार किरदार निभाते हैं. जल्द ही कीकू को कृष्णा अभिषेक के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' में देखा जाएगा.
कपिल के शो की हीरोइन और उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती लंबे ब्रेक पर हैं. उन्होंने 10 दिनों तक विपासना की थी. उन्हें NMAAC में भी देखा गया था.
चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर शो के बंद होने के बाद से अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं. वो शो की टीम के साथ वैंकूवर भी गए थे.