साल 2018 में सुनील ग्रोवर उर्फ 'डॉ मशहूर गुलाटी' ने 'द कपिल शर्मा शो' को क्विट कर दिया था. दरअसल, कपिल शर्मा संग इनकी लड़ाई काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी, जिसके बाद सुनील ने यह कदम उठाया था.
अब इस वाकया के पांच साल बाद शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने कपिल और सुनील की लड़ाई से पर्दा हटाते हुए यह भी बताया कि उस समय अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो क्यों छोड़ दिया था.
प्रीति ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा- उस दौरान जब कपिल और सुनील के बीच लड़ाई हुई तो सुनील ने शो अपने आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए छोड़ा.
"हम लोगों को लेकर कई बातें बनाई गईं. मीडिया में भी काफी कुछ लिखा गया. हम सभी उस समय सॉफ्ट टारगेट हो गए थे. हम सोच रहे थे कि क्या यह सही समय है, मीडिया में अपनी बात रखने का."
"जिन लोगों ने कॉमेडी शो को उस समय छोड़ा, वह सुनील और कपिल की लड़ाई की वजह से उन्होंने यह कदम नहीं उठाया. सभी का पहले से कुछ न कुछ वजह से तय था कि वो शो क्विट करेंगे. बस टाइमिंग वैसी हो गई कि उसी समय लड़ाई हुई और उसी समय लोगों ने शो को अलविदा कहा."
"उस दौरान मैंने भी शो छोड़ा, क्योंकि मैं खुद के लिए कुछ नया सोच रही थी. कुछ अलग करने की सोच रही थी. मुझे उस समय यह तक कहा गया कि अगर ये शो छोड़ोगी तो तुम्हारा वजूद इंडस्ट्री से खत्म हो जाएगा."
"पर मैंने खुद के लिए स्टैंड लिया और शो छोड़ा, अपनी रीजन्स की वजह से. मैंने दोनों कॉमेडियन्स की लड़ाई की वजह से शो को क्विट नहीं किया था. मैं ओटीटी, फिल्म और वेब सीरीज में कुछ करना चाहती थी, इसलिए मैंने शो छोड़ा."