मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देंगी.
रोशेल ने अपनी डिलीवरी से पहले पति कीथ सिकेरा संग रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट कराया है.
रोशेल के पति कीथ ने मैटरनिटी शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पत्नी संग इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं.
रोशेल और उनके पति कीथ ने एक दूसरे के साथ कई रोमांटिक-सेंशुअस पोज दिए. दोनों एक दूसरे की बांहों में किलर लग रहे हैं.
रोशेल व्हाउट कटआउट ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में रोशेल सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
वहीं, कीथ कभी शर्टलेस होकर पत्नी संग रोमांटिक पोज देते दिखे, तो कभी व्हाइट शर्ट में वो रोशेल संग ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए.
कीथ ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया है. कीथ ने कहा कि प्रेग्नेंसी में रोशेल गॉर्जियस लग रही है.
कीथ ने ये भी कहा कि रोशेल एक बहुत अच्छी मां बनेंगी. कपल के प्यार और केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आप दोनों एक दूसरे के लिए बने हो. दूसरे ने लिखा- आपकी जोड़ी शानदार है.
रोशेल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद कपल पैरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है.
कीथ सिकेरा एक पूर्व मॉडल और एक्टर हैं. वहीं, रोशेल फेमिना मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं. उन्हें द कपिल शर्मा शो में लॉटरी के किरदार के लिए जाना जाता है.