द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए बैड न्यूज है. कपिल के शो पर ताला लग चुका है. बीती रात कॉमेडियन पूरी टीम के साथ यूएस निकले.
US निकले कपिल शर्मा
कपिल एंड टीम यूएस के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेगी. एयरपोर्ट पर जाते हुए सभी काफी एक्साइटेड नजर आए. Video- Instant Bollywood
कपिल का अपनी टीम संग एक वीडियो वायरल है जिसमें कीकू शारदा, विकल्प मेहता और राजीव ठाकुर पंजाबी गाने पर झूमते दिखे.
यूएस जाते हुए सभी सुपर एक्साइटेड लगे. उनकी खुशी चेहरे पर साफ दिखी. एयरपोर्ट पर उन्होंने धमाल मचाया.
कपिल की टीम इस टूर के लिए जितनी एक्साइटेड है, उससे कहीं ज्यादा यूएस में मौजूद कॉमेडियन के फैंस हैं.
एयरपोर्ट पर कपिल को ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया. उन्हें देखते ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, सबमें सेल्फी लेने की होड़ मची.
कपिल की टीम का न्यू जर्सी में शो 15 जुलाई को होगा. पिछले साल भी कपिल शो से ब्रेक लेकर टूर पर निकले थे.
टीवी ऑडियंस के लिए कपिल ने बैकअप में शो शूट किए हुए हैं. इसलिए अभी आप कपिल को टीवी पर देख पाएंगे.
कपिल के इस टूर पर अर्चना पूरन सिंह नहीं दिखेंगी. इसे लेकर कपिल शो में उन्हें कई दफा चिढ़ाते भी थे.