कपिल शर्मा ने अर्चना को खिलाया 'सांप'! बोले-जो किसी का करियर खा सकती है...

25 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो, 'द कपिल शर्मा शो' खत्म हो चुका है और हर बार की तरह इस बार का सीजन भी मजेदार रहा है.

कपिल ने खिलाया अर्चना को सांप

बाद में शो से कृष्णा अभिषेक भी जुड़े, जिन्होंने कॉमेडी का डबल तड़का लगाया. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जहां सभी मिलकर अर्चना पूरण सिंह की खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में कृष्णा ने अर्चना का गेटअप लिया हुआ है. वो कहते हैं, "मुझे भूख लगी है, मेरे स्नैक्स खाने का टाइम हो गया है" और वो अपने पर्स में से एक नकली सांप निकाल के खाने लगते हैं.

इस पर जब चंदन उनसे पूछते हैं कि "सांप क्यों खा रही हो," तो सिद्धू बनें कपिल कहते हैं, "जो औरत किसी का करियर खा सकती है उसके लिए सांप क्या चीज है." 

कपिल अक्सर ही अर्चना की शो पर नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेने के नाम पर चुटकी लेते आए हैं. कॉमेडियन का बात सुनकर अर्चना और शिल्पा शेट्टी जोर से हंसने लगते हैं.

कृष्णा ने वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया और लिखा, 'लव यू अर्चना पता नहीं आपको क्या-क्या खिलवा दिया हमने. अब तो सांप भी खिला दिया, पर हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे."

कृष्णा आगे लिखते हैं, "कपिल ने जिस तरह मेरे पसंदीदा सिद्धू पाजी का रोल निभाया मुझे बहुत अच्छा लगा. शो की पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार."     

फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि वो शो को बहुत मिस करेंगे.

'कपिल शर्मा शो' के फिनाले एपिसोड में 'द नाइट मैनेजर' की स्टार कास्ट पहुंची थी. फिलहाल कपिल शर्मा समेत टीम के कई लोग यूएस टूर पर हैं और कॉमेडी कर लोगों को हंसा रहे हैं.