द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की धमाकेदार वापसी हो चुकी है. शो में 'सपना' को देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं.
कृष्णा अभिषेक के कैरेक्टर सपना को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. यही वजह है कि दर्शक लंबे समय से शो में उनके कमबैक की डिमांड कर रहे थे.
कृष्णा अभिषेक की शो में वापसी तो हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडियन ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं?
Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये की मोटी रकम चार्ज करते हैं.
कृष्णा अभिषेक की फीस जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. सही कहा ना हमने?
कृष्णा खुद भी बता चुके हैं कि पैसों के इश्यू की वजह से ही उन्होंने शो से दूरी बनाई थी. लेकिन अब लगता है कि मेकर्स उन्हें मोटी रकम दे रहे हैं.
हालांकि, कॉमेडियन की फीस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि एक एपिसोड के लिए वो 10 लाख से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं.
वैसे आपको क्या लगता है कृष्णा अभिषेक की फीस कितनी होगी?