30 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

लेडी के गेटअप में स्टेज पर आना, लोगों को एंटरटेन करना, कीकू के लिए जर्नी रही मुश्किल

कीकू ने कही ये बात

वैसे तो कीकू शारदा, 'द कपिल शर्मा शो' में एक लेडी के अवतार में नजर आते हैं, पर इस बार यह 'बच्चा यादव' बने दिखेंगे.

हाल ही में एपिसोड में कपिल शर्मा ने कीका से पूछा कि उन्हें आदमी के किरदार में स्टेज पर आने में कैसा लग रहा है.

इसपर कीकू ने जवाब दिया कि बहुत अच्छी फीलिंग है ये. स्टेज पर आदमी के गेटअप में आना अच्छा महसूस करा रहा है. 

"पर मैं अपने लेडी के अवतार में इतना कम्फर्टेबल हो चुका था कि मॉल में भी आप मुझे लेडीज सेक्शन में देखेंगे."

"जब पूरा परिवार कहीं बाहर जा रहा होता है तो मेरी पत्नी कहती हैं कि चलो, तैयार हो जाओ."

"तो मैं आखिर में उन्हें कहता हूं कि रुको, लिपस्टिक लगाकर अभी आया." हालांकि, यह दोनों ही वाकया कीकू ने मजाक में बताए.

फैन्स कीकू और उनके किरदारों को 'द कपिल शर्मा शो' में बहुत पसंद करते हैं. 

बता दें कि कीकू कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में इन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

इसमें वह कपिल शर्मा, अली अस्गर, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग एक्ट करते नजर आए थे.