10 साल तक नशे का शिकार रहा 'कपिल शर्मा शो' एक्टर, 12 बार गया रिहैब, बोला- उदासी की...

12 MAY 2025

Credit: Instagram

द कपिल शर्मा शो में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर सिद्धार्थ सागर ने हाल ही में नशे की लत से अपनी दर्दनाक जंग के बारे में खुलकर बात की. 

सिद्धार्थ का दर्द

सिद्धार्थ ने कहा कि मैं 10 साल तक नशे की लत का शिकार रहा हूं और मुझे 12 बार रिहैब सेंटर जाना पड़ा. मेडिकल साइंस में नशे और मानसिक स्थिति का कोई इलाज नहीं है. 

आध्यात्मिकता के बिना आप न तो अपने मन को कंट्रोल कर सकते हैं और न ही अपनी लत को. सिद्धार्थ के मुताबिक, इलाज सिर्फ मेडिकल नहीं होता, वो बहुत गहराई से जुड़ा हुआ एक आध्यात्मिक सफर है.

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी दवाई आपकी अंदरूनी उदासी को ठीक नहीं कर सकती. और इस बात पर जोर दिया कि नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज आत्म-जागरूकता से ही संभव है.

अब रिकवरी की राह पर चल रहे सिद्धार्थ अपने अनुभवों को एक नए प्रोजेक्ट में ढाल रहे हैं. एक पॉडकास्ट, जो हीलिंग, जुड़ाव और परिवर्तन पर फोकस करता है. 

वो बोले कि ये सिर्फ नशे, आध्यात्मिकता और मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत नहीं है. ये गहराई से समझने, सचेत जीवन जीने और सामूहिक जागरूकता की ओर एक आंदोलन है.

अपने करियर को याद करते हुए सिद्धार्थ ने कॉमेडी क्लासेस को अपने सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक बताया. 

उन्होंने कहा कि मुझे उस टीमवर्क का मजा आया और उस शो के लिए टीम में जो प्यार था, वो खास था. सेट पर रहना सचमुच एक खुशी भरा अनुभव था.