26 Jan, 2023 (PC: Chandan Prabhakar Instagram)


इतनी खूबसूरत और फिट हैं 'चंदू चायवाले' की पत्नी, स्टाइलिश लुक पर मर मिटते हैं फैंस

बेहद खूबसूरत हैं चंदन प्रभाकर की पत्नी

'द कपिल शर्मा' शो में 'चंदू चायवाले' के जोक्स पर दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते. 

Pic Credit: urf7i/instagram

'चंदू चायवाले' का असली नाम चंदन प्रभाकर है और वो शादीशुदा हैं. उनकी एक बेटी भी है.

चंदन की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. वो किसी स्टार से कम नहीं हैं. 

चंदन प्रभाकर ने नंदिनी से साल 2015 में शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है. बेटी का नाम अदविका है. 

चंदन प्रभाकर अक्सर अपनी वाइफ और बेटी संग तस्वीरें शेयर करके उनपर अपना प्यार लुटाते हैं. 

चंदन का सोशल मीडिया हैंडल देखेंगे तो समझ जाएंगे कि वो एक फैमिली मैन हैं और अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं. 

चंदन प्रभाकर की पत्नी इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल लगती हैं. 

खूबसूरती के साथ फिटनेस में भी चंदन प्रभाकर की पत्नी का जवाब नही है. 

कॉमेडियन की पत्नी  नंदिनी को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि वो एक बेटी की मां हैं. नंदिनी काफी ग्लैमरस और चार्मिंग हैं.