दादी-नानी के रोल से परेशान, 9 महीने खाली बैठा एक्टर, बेटे ने दिए ताने- कुछ और नहीं आता?

3 JUNE 2025

Credit: Instagram

अली असगर की एक्टिंग के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग के भी फैंस दीवाने हैं. अली असगर कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे शो के लिए जाने जाते हैं.

अली का खुलासा

कपिल के शो में दादी बनकर अली को घर-घर में पहचान मिली. मगर शो में फीमेल गेटअप लेने पर एक्टर के बच्चों को स्कूल में बुली किया जाता था. 

अली असगर ने हाल ही में अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात की. लल्लनटॉप संग इंटरव्यू में अली असगर ने कपिल शर्मा शो छोड़ने की वजह भी बताई. 

अली असगर बोले- 'कपिल शर्मा शो' से पहले हम 'कॉमेडी सर्कस' कर रहे थे. वो एक शानदार सीजन था. मैं तब कपिल संग काम करता था. मैंने बहुत कुछ सीखा. उसके बाद मैंने वो शो नहीं किया, क्योंकि 26 में से करीब 18-19 एपिसोड में मुझे दूसरा गेटअप लेना पड़ा था. 

एक टाइम ऐसा था जब राइटर्स मेरे लिए सिर्फ फीमेल कैरेक्टर्स ही लिख रहे थे. दूसरे अवॉर्ड शो में भी मुझे वैसे ही रोल मिल रहे थे. ऐसे में करीब 4 दिन मैं फीमेल गेटअप में होता था. 

इस चीज ने फिर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया था. हां, मुझे बहुत काम और पैसा मिल रहा था. मगर मैं खुश नहीं था. 

फिर मैंने जानबूझकर ब्रेक लिया. यकीन मानिए उसके बाद मैं कम से कम 9 महीने तक घर में खाली बैठा था, क्योंकि मुझे सिर्फ फीमेल कैरेक्टर्स प्ले करने के ऑफर्स मिल रहे थे.

मैं 9 महीनों तक इन ऑफर्स को ठुकराता रहा. फिर मुझे 'जीनी और जूजू' मिला था, जिसे मैंने एक्सेप्ट कर लिया था. 

कपिल शर्मा शो छोड़ने पर अली ने कहा- उस किरदार ने मेरे लिए काम करना बंद कर दिया था. मुझे लगा अगर मैं एन्जॉय नहीं कर रहा हूं, तो कैरेक्टर कैसे प्ले करूंगा. मुझे लगा कि किरदार को खराब करने से अच्छा उसे छोड़ दिया जाए. 

दादी और नानी का किरदार एक ही जैसा था. डांस, किस, शराब यही सब इस्तेमाल हो रहा था.

अली ने ये भी बताया कि 'कॉमेडी सर्कस' के समय जब वो फीमेल गेटअप लेते थे तो उनके बच्चों को स्कूल में बुली होना पड़ता था. इसी वजह से मैंने वो शो छोड़कर 9 महीने का ब्रेक लिया था. 

मेरे बच्चे तब छोटे थे. दूसरे बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे. तब मेरे बेटे ने कहा था- आपको कुछ और नहीं आता है क्या? ये मेरे लिए काफी शॉकिंग था.