कपिल शर्मा शो में फेमस क्रिकेटर ने अर्चना संग किया फ्लर्ट, सिद्धू को करते हैं मिस!

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते शो पर पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल और ब्रेट ली शिरकत करने वाले हैं. 

कपिल शर्मा शो पर होगा धमाल

सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें क्रिस गेल और ब्रेट ली कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा आए मेहमानों के साथ मिलकर अर्चना की खिंचाई करने का कोई मौका मिस नहीं करते हैं. इस दफा भी उन्होंने ऐसा ही किया. 

कपिल ने ब्रेट ली और क्रिस गेल से पूछा 'जब आप शो में आए थे उस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू थे. क्या आज आप उन्हें मिस कर रहे हैं?'

कॉमेडियन की बात का जवाब देते हुए क्रिस गेल ने फौरन कहा- 'नहीं.' इसके बाद ब्रेट ली ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'इस सुंदर लड़की को देखना ज्यादा अच्छा है.'

ब्रेट ली और क्रिस गेल का जवाब सुनने के बाद शो पर मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

वहीं अर्चना भी क्रिकेटर के जवाब से काफी इंप्रेस नजर आईं. 

कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में ब्रेट ली, अर्चना सिंह के साथ फ्लर्ट करते भी दिखेंगे.