जिस शो ने बनाया करोड़पति, उसे छोड़ रहे चंदू
चंदन प्रभाकर पॉपुलर कॉमेडियन हैं, जिनके करियर को कपिल शर्मा शो ने एक नई उड़ान दी.
चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो पर चंदू चायवाला का किरदार निभाते थे, उनके कैरेक्टर को लोगों का खूब प्यार भी मिला.
चंदू का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त भी हैं और कई साल से उनके साथ काम कर रहे हैं.
हांलाकि, इस बार चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.
चंदन का कहना है कि वो लगातार चंदू चायवाले का रोल निभाते-निभाते थक गये हैं. इसलिये उन्होंने ब्रेक लिया है.
कॉमेडियन के स्टेटमेंट से ये साफ होता है कि उनके और कपिल शर्मा के बीच सब कुछ ठीक है.
चंदन प्रभाकर ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के रनरअप थे. वहीं कपिल शर्मा शो के विनर थे.
इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा से हाथ मिलाया और उनके शो पर कॉमेडी करने लगे.
अब देखना है कि कपिल से अलग होकर चंदन क्या नया काम करते हैं.