29 March 2023 PC: Instagram

अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा! कपिल के शो से छिनेगा तख्त? इस एक्ट्रेस ने मांगी सीट

अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा?

द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने जबसे नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली है, तब से हमेशा उनकी कुर्सी छिनने पर जोक्स क्रैक किए जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अर्चना की कुर्सी पर चर्चा होती दिखेगी. 

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, कपिल के शो में इंडियाज बेस्ट डांसर के जजेस गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे मेहमान बने. सभी मेहमानों संग कपिल ने खूब मस्ती की. 

Pic Credit: Getty Images

कपिल ने सोनाली बेंद्रे से कहा- आप पहली बार शो में आई हैं. आप क्या लेना चाहेंगी, चाय, कॉफी या फिर अर्चना जी की कुर्सी? 

Pic Credit: Getty Images

इस सवाल पर सोनाली बेंद्रे कहती हैं- मैं अर्चना जी की कुर्सी लेना पसंद करूंगी.

Pic Credit: Getty Images

लेकिन अर्चना पूरन सिंह भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो? 

Pic Credit: Getty Images

कपिल शर्मा शो में सभी मेहमान एक दूसरे की खिंचाई करते दिखेंगे. साथ ही शो के कुछ डांसर्स को कपिल के शो में इंट्रोड्यूस भी करेंगे. 

Pic Credit: Getty Images

वैसे इतना तो तय है कि द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है. 

Pic Credit: Getty Images

....तो आप कितना एक्साइटेड हैं द कपिल शर्मा शो देखने के लिए?

Pic Credit: Getty Images