द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने जबसे नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली है, तब से हमेशा उनकी कुर्सी छिनने पर जोक्स क्रैक किए जाते हैं.
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अर्चना की कुर्सी पर चर्चा होती दिखेगी.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल, कपिल के शो में इंडियाज बेस्ट डांसर के जजेस गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे मेहमान बने. सभी मेहमानों संग कपिल ने खूब मस्ती की.
कपिल ने सोनाली बेंद्रे से कहा- आप पहली बार शो में आई हैं. आप क्या लेना चाहेंगी, चाय, कॉफी या फिर अर्चना जी की कुर्सी?
इस सवाल पर सोनाली बेंद्रे कहती हैं- मैं अर्चना जी की कुर्सी लेना पसंद करूंगी.
लेकिन अर्चना पूरन सिंह भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो?
Pic Credit: Getty Imagesकपिल शर्मा शो में सभी मेहमान एक दूसरे की खिंचाई करते दिखेंगे. साथ ही शो के कुछ डांसर्स को कपिल के शो में इंट्रोड्यूस भी करेंगे.
वैसे इतना तो तय है कि द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.
Pic Credit: Getty Images....तो आप कितना एक्साइटेड हैं द कपिल शर्मा शो देखने के लिए?
Pic Credit: Getty Images