'मुश्किल होता है हैरेसमेंट सीन करना', कपिल के शो पर अर्चना पूरन ने सुनाई आपबीती

फोटो: इंस्टाग्राम

13 मई 2023

'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन के पॉपुलर शो में से एक है. अपकमिंग एपिसोड में रजा मुराद, जिमी शेरगिल, गोविंद नामदेव, इंद्रनील सेनगुप्ता, सयाजी शिंदे, अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे दस्तक देने वाले हैं. 

एक्ट्रेसेस के लिए मुश्किल हैरसमेंट सीन करना

सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह रजा मुराद से फिल्म के हैरेसमेंट सीन पर चर्चा करते हुए अपने दिल की बात कह रही हैं. 

अर्चना पूरन कहती हैं,  'लड़कियां तो अनकम्फर्टेबल होती ही हैं, जब एक एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रीन पर कोई रफ एंड टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है. 

एक्ट्रेस की बात सुनने के बाद रजा मुराद कहते हैं, 'ऐसा एक जबरदस्ती का सीन मेरा आपका था.' 

अर्चना पूरन सिंह और रजा मुराद की बात सुनने के बाद शो पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

इसके बाद कपिल, रजा मुराद से मजाक करते हुए कहते हैं, 'कई सारे शहरों में ये अफवाह है कि आप सब्जी लेने जाते हैं तो लोग आपको हफ्ता दे देते हैं.'

कपिल की बात का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी दमदार आवाज में कहा कि 'ऐसे ही हफ्ते की उम्मीद मैं आप से भी कर रहा हूं.' 

कपिल शर्मा शो के प्रोमो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इंतजार है कि एपिसोड के टेलीकास्ट होने का.