'कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस का Liplock, बेबीमून पर हुईं रोमांटिक, 35 साल में बनेंगी मां

17 Oct 2023

Credit: Instagram

'द कपिल शर्मा शो' की एक और एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. रोशेल राव की तो डिलीवरी हो गई. अब कॉमेडियन-सिंगर और एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा की बारी है.

जल्द मां बनेंगी सुगंधा

Credit: Instagram

वो मां बनने वाली हैं. हाल ही में सुगंधा ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. बेबी बंप दिखाते हुए उनकी फोटोज वायरल हुईं.

सुगंधा ने पति संकेत भोसले संग बेबीमून का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. 2 से तीन होने को लेकर कपल सुपर एक्साइटेड है.

बेबीमून पर सुगंधा और संकेत रोमांटिक भी हुए. दोनों ने लिपलॉक किया. वीडियो में एक्टर अपनी प्रेग्नेंट बीवी पर प्यार लुटाते दिखे.

संकेत कई दफा लेडीलव को पैंपर करते नजर आए. कभी किस कर रहे हैं, तो कभी बेबी बंप को छूकर पोजे देते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी.

वीडियो में सुगंधा और संकेत समंदर किनारे मैटरनिटी फोटोशूट करा रहे हैं. उन्होंने साथ में कपल डांस भी किया.

फैंस संकेत और सुगंधा को पेरेंट्स क्लब में शामिल होने की एडवांस में बधाई दे रहे हैं. शादी के 2 साल बाद उनके घर में किलकारी गूंजेगी.

35 साल की सुगंधा ने बेबीमून पर खूब एंजॉय किया. कई कॉमेडी शोज में सुगंधा ने काम किया है. वो टीवी का फेमस चेहरा हैं.

उनके पति संकेत भी कॉमेडियन और एक्टर हैं. दोनों इंस्टा पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. आपको कैसी लगती है उनकी जोड़ी ?