ऑपरेशन थिएटर में एक्ट्रेस का पति संग Liplock, डिलीवरी से पहले कैसा था हाल?

18 OCT 2023

Credit: Instagram

'द कपिल शर्मा शो' एक्ट्रेस रोशेल ने 1 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. पेरेंट क्लब में शामिल होकर रोशेल और उनके पति कीथ काफी खुश हैं.

चर्चा में एक्ट्रेस का वीडियो

रोशेल ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन थिएटर से मां बनने की जर्नी दिखाई है. 

वीडियो रोशल की डिलीवरी के समय का है. एक्ट्रेस वीडियो में डिलीवरी से पहले ऑपरेशन थिएटर में बेड पर लेटी नजर आ रही हैं.

रोशेल ऑपरेशन थिएटर में अपने पति कीथ संग लिपलॉक भी करती हैं. दोनों का स्पेशल मोमेंट दिल को छू लेने वाला है.

वीडियो में वो मोमेंट भी देखा जा सकता है जब डिलीवरी के बाद रोशेल ने पहली बार अपनी नन्ही परी को गोद में लिया था. 

रोशेल ने ब्रेस्टफीडिंग से लेकर बेटी को लोरी सुनाकर सुलाने तक के मोमेंट वीडियो में फैंस को दिखाए हैं.

बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स की नींद किस तरह उड़ जाती है. क्या-क्या चैलेंजेस फेस करने पड़ते हैं. आप हर एक मोमेंट को वीडियो में फील कर सकते हैं. लेकिन फिर भी पेरेंट्स की जिंदगी खूबसूरत हो जाती है.  उसमें खुशियों के रंग मिल जाते हैं. 

यही वजह है कि एक्ट्रेस के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोग कीथ और रोशेल के बेबी को हमेशा हेल्दी रहने की दुआएं दे रहे हैं.

रोशल की बात करें तो वो एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.लेकिन एक्ट्रेस को पहचान द कपिल शर्मा शो में लॉटरी का रोल प्ले करके मिली. रोशेल के पति कीथ भी एक एक्टर और वीजे हैं.