द कपिल शर्मा शो में दिखीं खूबसूरत एक्ट्रेस रोशेल राव मां बन चुकी हैं. वो और उनके पति कीथ सिकेरा पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने 1 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. अब रोशेल ने इंस्टा पर बेटी की पहली झलक दिखाई है. ये भी बताया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ कैसी चल रही है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बीते 12 दिनों का हाल बयां किया है. तस्वीर में वो और कीथ कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं.
दोनों को देख ऐसा लगता है उनकी नींद पूरी नहीं हुई है. इस फोटो के साथ रोशेल ने एक और फोटो अटैच की है. इसमें वो बेटी के नन्हे हाथों को पकड़े हुए हैं.
एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. बस अपनी एंजेल के नन्हे हाथों की झलक दिखाई है. फैंस के बीच ये फोटो वायरल है.
रोशेल ने पोस्ट में लिखा- हैलो इंस्टा फैमिली, बस ये बताने के लिए आई हूं कि हम जिंदा हैं. हाहहाहा....पिछले 12 दिन क्रेजी रहे और हमारी जिंदगी के बेस्ट डेज भी.
रोशेल लिखती हैं- हम सारी क्रेजी चीजों का आपको अपडेट जल्द देंगे, तब तक हमारे छोटे से परिवार को अपनी दुआओं में रखें.
फैंस को रोशेल और कीथ की बेटी का फेस देखने का इंतजार है. उम्मीद है जल्द कपल फैंस की ये डिमांड पूरी करे.