'द कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी शूट, शर्टलेस दिखे पति, कपल ने दिए सेंसुअस पोज

8 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा बहुत जल्द जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के 5 साल बाद उनके घर ये खुशी दस्तक देगी.

रोशेल राव का शूट

बीते दिनों रोशेल का बेबी शावर हुआ था. जिसे फ्रेंड्स और फैमिली के करीबियों ने अटेंड किया था. यैलो मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. 

अब एक्ट्रेस के मैटरनिटी शूट की नई तस्वीरें सामने आई हैं. ये फोटोज इतनी स्टनिंग हैं कि आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल होगा. 

एमराल्ड ग्रीन ऑफ शोल्डर ड्रेस में रोशेल बला सी खूबसूरत लगीं. ओपन हेयर्स, बोल्ड रेड लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को ऑन पॉइंट रखा. 

कीथ का शर्टलेस अवतार देखने को मिला. वो ब्लू डेनिम में नजर आए. कपल ने साथ में काफी स्टीमी पोज दिए. 

फोटोज में रोशेल का बेबी बंप भी नजर आया. कपल की सेंसुअस तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है. कीथ ने अपनी लेडीलव रोशेल पर प्यार लुटाया. उनके लिए खास पोस्ट लिखा.

रोशेल ने जिस तरह से प्रेग्नेंसी के अप्स एंड डाउन का मजबूती से सामना किया, उसकी कीथ ने तारीफ की है. एक्टर ने दोनों की नई जर्नी की अनोखी शुरुआत को अद्भुत कहा.

कीथ ने महिलाओं को मजबूत बताया. एक्टर ने मदरहुड के नाम स्पेशल कविता भी लिखी. जिसकी लाइनें कीथ ने पोस्ट में शेयर की हैं.

एक्टर की पोस्ट पर रोशेल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कीथ का हर मौके पर उनका सपोर्ट करने, उन्हें समझने के लिए शुक्रिया अदा किया है.