'द कपिल शर्मा शो' एक्ट्रेस रोशेल राव इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 1 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है.
Credit: Credit name
मां बनने के 3 हफ्ते बाद अब रोशेल ने अपनी जर्नी फैंस संग शेयर की है. उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर कर लिखा- बेबी के 3 हफ्ते का होने पर मैंने अपनी नॉर्मल लाइफ में फिर से लौटने और पहली बार उसके बिना बाहर निकलने का फैसला किया.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी को घर पर छोड़कर अकेले बाहर निकलने पर उन्हें बुरा लग रहा है. वो एंग्जाइटी भी फील कर रही हैं.
Credit: Credit name
लेकिन डिलीवरी के 3 हफ्ते बाद फिर से तैयार होने और हील्स पहनने पर एक्ट्रेस को खुशी भी है. रोशेल ने आगे लिखा- ऐसा महसूस हो रहा है कि खुद की तरह बने रहने की ओर ये पहला कदम है.
Credit: Credit name
हालांकि, मैं जानती हूं कि जो मैं आज हूं, फिर कभी वैसी नहीं होऊंगी. मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं पूरी तरह से खुद को ना खो दूं.
Credit: Credit name
रोशेल की बात करें तो वो वीडियो में अपना पोस्टपार्टम ग्लो फ्लॉन्ट कर रही हैं. येलो शॉर्ट ड्रेस, हील्स और ओपन हेयर में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.
Credit: Credit name
रोशेल एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. लेकिन रोशेल को सही पहचान द कपिल शर्मा शो में लॉटरी का रोल प्ले करके मिली. फिलहाल वो बेटी संग वक्त गुजार रही हैं.
Credit: Credit name