शादी के पांच साल बाद रोशेल राव और कीथ सिकेरा पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं.
1 अक्टूबर को रोशेल ने नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया और कपल की जिंदगी खुशियों से भर गई.
डिलीवरी के तीन दिन बाद रोशेल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. पति संग वो अपनी प्यारी सी बेटी को लेकर घर के लिए निकल गई हैं.
हॉसिपटल के बाहर से कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो बेटी को लेकर कैमरे पर पोज देते दिख रहे हैं.
कपल के चेहरे की मुस्कान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस लम्हे का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
न्यू मॉम रोशेल का चेहरे काफी ग्लो भी कर रहा है. वहीं कीथ नई जिम्मेदारी संभालते हुए दिख रहे हैं.
मां बनने के बाद रोशेल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि भगवान से जो मांगा था वही मिला. उन्होंने चाहने वालों का शुक्रिया भी किया.
रोशेल और कीथ 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. पांच साल के इंतजार के बाद अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.