गुड न्यूज आ गई है. द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस रोशेल राव मां बन गई हैं. उनके घर किलकारी गूंजी है.
Credit: Rochelle Rao Instagram
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ये जानकारी शेयर की. रोशेल ने बताया कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है.
Credit: Rochelle Rao Instagram
रोशेल ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा- हम सातवें आसमान पर हैं. हमारी बेबी गर्ल सिकेरा आ गई है. उसका जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ है.
Credit: Rochelle Rao Instagram
हम रोशेल और कीथ इस नन्हीं सी परी के माता-पिता बने हैं. सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए ईश्वर की प्रार्थना करते हैं.
Credit: Rochelle Rao Instagram
इस अद्भुत यात्रा में आपके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. हम आपसे प्यार करते हैं. और इस सबसे प्यारे से गिफ्ट के लिए स्पेशल थैंक्यू.
Credit: Rochelle Rao Instagram
इसी के साथ रोशेल ने लिखा- मैंने इस बच्चे के लिए प्रार्थना की और प्रभु ने मुझे वह दिया जो मैंने उससे मांगा था, 1 शमूएल 1:27.
Credit: Rochelle Rao Instagram
रोशेल ने अपनी खुशी जताते हुए लिखा- मैं बहुत ब्लेस्ड फील कर रही हूं. पहला बच्चा है, बहुत एक्साइटेड पेरेंट्स हैं.
Credit: Rochelle Rao Instagram
रोशेल के इस पोस्ट पर सेलेब्स समेत सभी दोस्त और फैंस खूब बधाई दे रहे हैं और बेबी के गुड हेल्थ की दुआ कर रहे हैं.
Credit: Rochelle Rao Instagram
रोशेल और कीथ शादी के पांच साल बाद माता-पिता बने हैं. हमारी तरफ से भी खूब बधाई!
Credit: Rochelle Rao Instagram