कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में मस्तीभरे किरदार निभाने वायलिन रोशेल राव मां बनने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद उन्हें अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जाता है.
रोशेल ने पति कीथ सिक्वेरा संग रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. इसमें कपल को बेडरूम में देखा जा सकता है. सफेद आउट्फिट बैकग्राउंड के साथ दोनों रोमांस कर रहे हैं.
रोशेल ने रिवीलिंग व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. वहीं कीथ शर्टलेस हैं. दोनों का रोमांस अंदाज सही में देखने लायक है.
रोशेल व्हाउट कटआउट ड्रेस में रोशेल का लुक काफी प्यारा लग रहा है. उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला छोड़ा है. साथ ही लाइट ग्लोइंग मेकअप किया है.
रोशेल के पति कीथ कुछ फोटोज में शर्टलेस हैं तो कुछ में ब्लू डेनिम और व्हाइट शॉर्ट पहने नजर आ रहे हैं. कपल को देखकर साफ है कि वो एक दूजे के लिए बने हैं.
कीथ और रोशेल का बेबी जल्द ही दुनिया में आने वाला है. ऐसे में एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों का मजा ले रही हैं. फैंस को कपल का फोटोशूट काफी पसंद आ रहा है.
रोशेल राव और कीथ सिक्वेरा ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद कपल पेरेंट्स क्लब में शामिल होने जा रहा है. उनके बेबी का इंतजार फैंस को भी है.