ali asgae 10

जब खतरे में थी 'द कपिल शर्मा शो' के एक्टर की जान, मां के यकीन ने किया चमत्कार, फिर...

AT SVG latest 1

1 Oct 2023

Credit: Ali Asgar Instagram

ali asgae 7

मशहूर टीवी एक्टर अली असगर को फैंस ने हमेशा स्क्रीन पर हंसते, मुस्कुराते और मस्ती-मजाक करते ही देखा है.

जब एक्टर के साथ हुआ चमत्कार

ali asgae 11

लेकिन अली अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. वो एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे.

श्वेता तिवारी 

ali asgae 2

सोशल मीडिया पर अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अपनी मां के यकीन की वजह से वो बिना सर्जरी के ही ठीक हो गए.

श्वेता तिवारी 

वायरल वीडियो में अली कहते दिख रहे हैं- मुझे एक मेडिकल कॉम्पिलकेशन हो गई थी. मुझे एक ऐसी सर्जरी कराने के लिए कहा गया था, जिसके बारे में सुनकर मेरी मां बेहोश हो गई थीं.  (Video- pasban_abutalib)  

श्वेता तिवारी 

ali asgae (2)

ali asgae (2)

ali asgae 4

बाद में जब घर आए तो मेरी मां ने कहां कि बेटा मैं तुम्हें सर्जरी कराने की इजाजत नहीं दूंगी.

श्वेता तिवारी 

ali asgae 8

मां बोलीं- मैं सर्जरी होने नहीं दूंगी, भले ही तुझे कुछ भी हो जाए. मैंने बोला- फिर क्या करना है? मां बोलीं- तू फिक्र मत कर, तुझे और बड़े सर्जन के हवाले करती हूं.

श्वेता तिवारी 

ali asgae 9

मेरे घर में एक मिंबर (घर में रखने के लिए मस्जिद का एक मॉडल) है, उसमें जो अलम है इमाम हुसैन का उन्होंने मुझे अलम के साथ गिरवी रख दिया. 

श्वेता तिवारी 

alii

बता दें कि शिया मुस्लिम मुहर्म में जुलूस निकालते हैं, जिसमें अलम भी होते हैं. अलम परचम को कहा जाता है. इसे हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाया जाता है, जो कर्बला में उनकी फौज का निशान था.

श्वेता तिवारी 

336495524 606103077656890 2219383219163212330 n

अली बोले- उस बात को आज 22 साल हो गए. मेडिकल साइंस अपनी जगह है और अकीदा (यकीन) अपनी जगह है और ये एक मां का अकीदा था वो भी आका हुसैन का. 

श्वेता तिवारी 

अली का कहना है कि वो बिना सर्जरी के ही ठीक हो गए और अब वो बिल्कुल हेल्दी हैं. अली के इस वीडियो पर आप क्या कहेंगे?

श्वेता तिवारी