मशहूर टीवी एक्टर अली असगर को फैंस ने हमेशा स्क्रीन पर हंसते, मुस्कुराते और मस्ती-मजाक करते ही देखा है.
लेकिन अली अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. वो एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे.
सोशल मीडिया पर अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अपनी मां के यकीन की वजह से वो बिना सर्जरी के ही ठीक हो गए.
वायरल वीडियो में अली कहते दिख रहे हैं- मुझे एक मेडिकल कॉम्पिलकेशन हो गई थी. मुझे एक ऐसी सर्जरी कराने के लिए कहा गया था, जिसके बारे में सुनकर मेरी मां बेहोश हो गई थीं. (Video- pasban_abutalib)
ali asgae (2)
ali asgae (2)
बाद में जब घर आए तो मेरी मां ने कहां कि बेटा मैं तुम्हें सर्जरी कराने की इजाजत नहीं दूंगी.
मां बोलीं- मैं सर्जरी होने नहीं दूंगी, भले ही तुझे कुछ भी हो जाए. मैंने बोला- फिर क्या करना है? मां बोलीं- तू फिक्र मत कर, तुझे और बड़े सर्जन के हवाले करती हूं.
मेरे घर में एक मिंबर (घर में रखने के लिए मस्जिद का एक मॉडल) है, उसमें जो अलम है इमाम हुसैन का उन्होंने मुझे अलम के साथ गिरवी रख दिया.
बता दें कि शिया मुस्लिम मुहर्म में जुलूस निकालते हैं, जिसमें अलम भी होते हैं. अलम परचम को कहा जाता है. इसे हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाया जाता है, जो कर्बला में उनकी फौज का निशान था.
अली बोले- उस बात को आज 22 साल हो गए. मेडिकल साइंस अपनी जगह है और अकीदा (यकीन) अपनी जगह है और ये एक मां का अकीदा था वो भी आका हुसैन का.
अली का कहना है कि वो बिना सर्जरी के ही ठीक हो गए और अब वो बिल्कुल हेल्दी हैं. अली के इस वीडियो पर आप क्या कहेंगे?