फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 सितंबर 2023

में

फिल्म ने की करोड़ों की कमाई, इसके बावजूद चश्मे बेच रहा एक्टर, सड़क किनारे लगाई रेहड़ी

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से पॉपुलर हुए सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पर आजकल जरा वो फिल्म 'जवान' और 'ट्रैवलिंग' का आनंद उठा रहे हैं. 

कॉमेडियन का हुआ ऐसा हाल  

अक्सर ही सुनील को देखा गया है कि वह मजेदार वीडियोज शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करते हैं. इस बार 'डॉ मशहूर गुलाटी' ने चश्मे की दुकान खोली है. 

वैसे दुकान खोली है या किसी और की दुकान पर कब्जा जमाया है ये तो सुनील बता सकते हैं. पर जिस अदा से एक्टर चश्मे बेच रहे हैं, वह काफी एंटरटेनिंग है. 

सुनील, सड़क किनारे एक रेहड़ी पर ढेर सारे चश्मे (सनग्लासेस) लिए नजर आ रहे हैं. एक औरत उनसे पहले चश्मा खरीदती है.

इतनी ही देर में एक और ग्राहक उनकी दुकान पर आता है और चश्मे पहनकर देखने लगता है. सुनील मदद के लिए आगे आते हैं और उसे चश्मे पहनाते हैं.

आखिर में सुनील जो चश्मा उस ग्राहक को पहनाते हैं, इशारों ही इशारों में उसे कहते हैं कि ये अच्छा लग रहा है. 

एक्टर को कामोफ्लाज प्रिंट शॉर्ट्स, व्हाइट टी शर्ट, जैकेट और चप्पल में देखा जा सकता है. सिर पर कैप लगाई है और चश्मा पहना हुआ है. 

फैन्स सुनील के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. पर सबके मुंह पर एक ही सवाल है कि आखिर एक्टर दुकान-दुकान जाकर ऐसे चीजों को बेच क्यों रहे हैं?

एक फैन ने लिखा- सर आपकी फिल्म 'जवान' ने करोड़ों की कमाई की है, फिर भी आपकी ऐसी हालत. यह सब देखना अच्छा नहीं लगता. पर शायद आप मनोरंजन के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हो.