सलमान के सामने सलमान! देखकर नहीं रुकी कपिल शर्मा की हंसी, मजेदार है प्रोमो

19 June 2025

Credit: @NetflixIndia

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से लोगों को हंसाने के लिए तैयार है.

सलमान-सुनील की जुगलबंदी

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीजन 21 जून से शुरू होगा और पहले ही एपिसोड में इसके मेहमान सुपरस्टार सलमान खान होंगे.

मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है. जिसे देख पब्लिक काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि सुनील ग्रोवर सलमान के सामने उनका ही एक्ट करने वाले हैं.

बता दें कि नया प्रोमो जबरदस्त है और इसमें भाईजान, कपिल और सुनील के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

प्रोमो में कपिल शर्मा एक्टर सलमान खान से ऑडियंस को सीजन-3 के बारे में बताने कह रहे है कि वो इस शो के पहले गेस्ट हैं.

इस बीच सुनील ग्रोवर सलमान खान की एक्टिंग कर बताने लग जाते हैं. तभी कपिल कहते हैं कि उन्होंने असली सलमान खान को बोलने कहा है.

इसके बाद दोनों ही बारी-बारी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की पंचलाइन बोलते हैं 'इस फनीवार बढ़ेगा परिवार.'

वहीं सुनील ग्रोवर की एक्टिंग देख यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है. एक यूजर ने तो लिख दिया कि असली वाला सलमान खान सुनील ग्रोवर ही है. वहीं एक यूजर ने लिखा सलमान से अच्छी एक्टिंग सुनील की है.

बता दें कि यह सीजन 21 जून, रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. प्रोमो देखकर पूरी उम्मीद है कि हर बार की तरह कपिल का शो हंसी-ठहाकों की बरसात करेगा.