'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 में नहीं दिखेंगे ये स्टार्स, फैंस को खलेगी कमी, कहां हैं बिजी?

17 June 2025

Credit: Instagram

इंतजार की घड़ी बस खत्म होने वाली है. 21 जून को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' स्ट्रीम होने वाला है. सीजन 3 कई मायनों में खास होने वाला है.

कहां गायब हैं ये एक्टर्स?

करीबन 6 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू शो में लौट रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह संग वो शो को जज करेंगे. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सबके फेवरेट कपिल संग मिलकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. 

लेकिन फैंस की नजरें कई पुराने एक्टर्स को तलाशने वाली है. नेटफ्लिक्स के शो में कुछ पुराने चेहरों की गैर मौजूदगी दिखेगी. जानते हैं ये कौन हैं और फिलहाल क्या कर रहे हैं.

सुमोना चक्रवर्ती ने शो में कपिल की गर्लफ्रेंड और बीवी का रोल प्ले किया है. नेटफ्लिक्स पर जबसे शो आने लगा है वो किसी सीजन में नहीं दिखी हैं. इस बार भी उनकी वापसी नहीं होती दिख रही है.

एक्ट्रेस को पिछली बार टीवी पर खतरों के खिलाड़ी 14 में देखा गया था. इसके बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. सुमोना ट्रैवलिंग में ज्यादा बिजी रहती हैं.

चंदन प्रभाकर भी शो में नहीं दिखेंगे. वो बीते दिनों कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आए थे. जबसे शो नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हुआ है वो कपिल के शो में नहीं दिखे हैं.

कॉमेडी शो के ट्रेलर में राजीव ठाकुर नहीं दिखे हैं. वो पिछले सीजन में नजर आए थे. राजीव स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा पॉडकास्ट भी चलाते हैं.

इनके अलावा अली असगर, उपासना सिंह भी लंबे समय से शो से नदारद हैं. उपासना और अली ने अपने रोल के खुश ना होकर  इसे अलविदा कहा था. फैंस उनसे आज भी शो में लौटने के बारे में पूछते हैं.