12 AUG 2025
Photo: Instagram @kikusharda
कीकू शारदा एक शानदार एक्टर होने के साथ बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. इन दिनों कीकू 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @kikusharda
कीकू की कॉमिक टाइमिंग और उनके जोक्स फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगते हैं. हालांकि, शो में कई बार कीकू के वजन पर भी जोक्स क्रैक किए जाते हैं.
Photo: Instagram @kikusharda
कीकू शारदा ने अब सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख के यूट्यूब शो में अपनी ट्रोलिंग, करियर और पर्सनल लाइफ पर बात की है.
Photo: Instagram @kikusharda
कीकू शारदा ने बताया कि उन्हें अक्सर उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है. कीकू ने कहा कि वो लोगों की परवाह नहीं करते हैं. उन्हें खुद में काफी कॉन्फिडेंस है.
Photo: Instagram @kikusharda
कीकू ने आगे ये भी बताया कि कई लोग उन्हें देखकर इंस्पायर होते हैं. एक्टर बोले- एक लड़की थी, जिसका वजन काफी ज्यादा था. वो अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी.
Photo: Instagram @kikusharda
लेकिन मेरी परफॉर्मेंस देखकर उसमें कॉन्फिडेंस आया. उसने इस चीज के लिए मुझे थैंक्यू भी बोला था.
Photo: Instagram @kikusharda
कपिल शर्मा शो के बारे में बात करते हुए कीकू शारदा ने कहा कि शो में री-टेक कल्चर नहीं है. एक बार अगर वो स्टेज पर चले गए तो उन्हें फिर शो को आगे ही बढ़ाना होता है. बीच में कोई कट नहीं होता.
Photo: Instagram @kikusharda
वहीं, कपिल और सुनील ग्रोवर की 6 साल तक चली कंट्रोवर्सी पर कीकू शारदा बोले- छोटी-मोटी गलतफहमी हो ही जाती है. लेकिन ऐसी चीजों को ज्यादा अंडरलाइन नहीं करना चाहिए.
Photo: Instagram @kapilsharma