30 APR 2025
Credit: Instagram
एक्टर नवनीत मलिक द भूतनी फिल्म में यंग संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि कैसे किसी प्रोजेक्ट को पॉपुलर करने के अफवाह उड़ाई जाती है.
नवनीत ने बताया कि एक बार उनसे पब्लिसिटी स्टंट के लिए हीरोइन संग अफेयर की अफवाह उड़ाने के कहा गया था. लेकिन उन्होंने तुंरत मना कर दिया.
नवनीत बोले- अपने शुरुआती प्रोजेक्ट्स के समय किसी ने मुझसे कहा- 'तुम और तुम्हारे को-स्टार के बीच अफेयर की अफवाह फैला दो. इससे बातें होंगी और प्रोजेक्ट का बज बनेगा.'
उस समय मैं सोच में पड़ गया... ये क्या हो रहा है? बॉलीवुड में ये एक तरह का ट्रेंड बन गया है. फिल्म रिलीज से कुछ महीने पहले अफवाह उड़ाना कि दो को-स्टार्स डेट कर रहे हैं.
कुछ लोगों को सच में लगता है कि ये एक हिट फॉर्मूला है. रोमांस की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं, लोगों का ध्यान खींचती हैं और शायद प्रोजेक्ट को ज्यादा दर्शक मिलते हैं.
उनके लिए ये बस एक और मार्केटिंग ट्रिक थी, लेकिन मुझे ये गलत लगा. मैं अपनी पर्सनल लाइफ का मजाक नहीं बना सकता. मैं ऐसी जगह से आता हूं जहां रिश्तों की असली अहमियत होती है.
मैं बस पब्लिसिटी के लिए कोई झूठा कनेक्शन नहीं बना सकता. हो सकता है ये फॉर्मूला दूसरों के लिए काम करे, लेकिन मेरे लिए नहीं. मेरे लिए मेरी इज्जत और मेरी सच्चाई ज्यादा मायने रखती है.
नवनीत ने आगे कहा कि मैं हमेशा चाहता हूं कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें. ये बातें मायने नहीं रखती हैं. मैं नहीं चाहता कि लोग सिर्फ ये जानें कि मेरे घर में क्या हो रहा है.