21 Aug 2025
Photo: Instagram/@lakshya
आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. इसके हीरो एक्टर लक्ष्य हैं. लक्ष्य को आसमान के रोल में देखा जाएगा.
Photo: Instagram/@lakshya
लक्ष को करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बिग बॉलीवुड डेब्यू मिलने वाला था. हालांकि अब चीजें बदल गई हैं. अब लक्ष्य, किंग शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बने शो से ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार हैं.
Photo: Instagram/@lakshya
अगर आपको भी लक्ष्य का चेहरा जाना पहचाना लग रहा है तो आइए याद दिलाएं कि वो है कौन. लक्ष्य का असली नाम लक्ष्य लालवानी है. उनका जन्म 19 अप्रैल 1996 को हुआ था.
Photo: Instagram/@lakshya
29 साल के लक्ष्य ने साल 2015 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शो 'वॉरियर हाई' में काम किया. हालांकि उन्हें फेम अपने शो 'पोरस' से मिला था.
Photo: Instagram/@lakshya
करण जौहर ने साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शन की तीन फिल्मों की डील लक्ष्य के साथ साइन की थी. जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से लक्ष का बॉलीवुड डेब्यू होना था. इसमें जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन भी थे.
Photo: Instagram/@lakshya
हालांकि कोविड के चलते 'दोस्ताना 2' का काम रुक गया था. फिर कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच अनबन के बाद इसे बंद कर दिया गया. इसी के साथ लक्ष्य का बॉलीवुड का सपना अधूरा रह गया था.
Photo: Instagram/@lakshya
साल 2022 में लक्ष्य ने डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म 'बेधड़क' को साइन किया था, जिसमें शनाया कपूर और गुरफतेह पीरजादा थे. लेकिन ये फिल्म भी बंद पड़ गई थी.
Photo: Instagram/@lakshya
आखिरकर धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'किल' में लक्ष्य ने काम किया. इसमें उनके खूंखार एक्शन अवतार को खूब पसंद किया गया और लक्ष्य बॉलीवुड स्टार बन गए.
Photo: Instagram/@lakshya
अब लक्ष्य को आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में देखा जाने वाला है. टीवी और बॉलीवुड के बाद एक्टर नेटफ्लिक्स पर छाने को तैयार हैं. ये शो 18 सितंबर को रिलीज होगा.
Photo: Instagram/@lakshya
लक्ष्य को 'किल' के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर मेल का IIFA अवॉर्ड मिल चुका है. लक्ष्य के पास डायरेक्टर विवेक सोनी की फिल्म 'चांद मेरा दिल' भी है. इसमें उन्हें अनन्या पांडे के साथ देखा जाएगा.
Photo: Instagram/@lakshya