'थपकी प्यार की' फेम एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह को स्क्रीन पर मिस कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. अटकलें हैं जिज्ञासा बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेट कर सकती हैं.
रिपोर्ट हैं मेकर्स ने जिज्ञासा को अप्रोच किया है. दोनों के बीच बातचीत जारी है. एक्ट्रेस के पार्टिसिपेशन को लेकर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
जिज्ञासा को इससे पहले भी बिग बॉस ऑफर हो चुका है. लेकिन एक्ट्रेस और मेकर्स के बीच बात नहीं बन पाई. उम्मीद है फैंस इस बार जिज्ञासा को देख पाएं.
अगर जिज्ञासा रियलिटी शो का हिस्सा बनती हैं, तो ये मौका उनके लिए गेमचेंजर होगा. वो 9 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन बड़ी स्टार नहीं बन पाईं.
उन्होंने सीरियल थपकी प्यार की, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की, थपकी प्यार की 2, नजर, देव 2 जैसे शोज किए. 2014 में सीरियल छोरे तेरा गांव बड़ा प्यारा से जिज्ञासा ने डेब्यू किया था.
लेकिन उन्हें पहचान शो थपकी से मिली. इसमें वो हकलाती लड़की के रोल में दिखीं. जिज्ञासा के काम को लोगों ने पसंद किया.
एक्ट्रेस की मासूमियत ने लोगों का दिल जीता. जिज्ञासा को खुद को साबित करने का एक और मौका दिया, सीरियल शक्ति ने. यहां वो किन्नर के रोल में दिखीं.
टीवी पर किन्नर बहू बनकर जहां रुबीना को फेम मिला, लेकिन जिज्ञासा के करियर को ये शो चार चांद नहीं लगा पाया. हीर सिंह के रोल में वो लोगों का दिल नहीं जीत पाईं.
2022 के बाद से जिज्ञासा किसी शो में नहीं दिखी हैं. इसलिए काफी संभावनाएं हैं वो अपने करियर को उड़ाने देने के लिए बिग बॉस 17 का हिस्सा बनें.