मचअवेटेड फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला लीड रोल में नजर आएंगे.
'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर रिलीज
कहानी भूमि के इर्द गिर्द घूमती है, इस राजकुमारी की फेयरीटेल सबसे हटके है. मूवी का कंटेंट बोल्ड है. शादी, प्यार, रोमांस के मसाले से भरपूर फिल्म में फीमेल बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी.
भूमि के किरदार की सेक्स लाइफ की परेशानियों को इसमें दिखाया गया है. फीमेल्स ऑर्गेज्म की दिक्कतों पर फिल्म चोट करती है.
एक डायलॉग है- दुनिया की 70 प्रतिशत लड़कियों को जिंदगीभर ऑर्गेज्म इसलिए नहीं होता, क्योंकि 90% लड़कों को करना नहीं आता.
रोमांच, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म सोशल मैसेज भी देती है. ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेलर में पूरी तरह भूमि पेडनेकर और डॉली सिंह छाई हैं. पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल की थोड़ी सी झलक भी देखने को मिलती है.
भूमि ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स दिए हैं. लेकिन कई सीन्स में उनकी ओवरएक्टिंग आपको निराश करेगी. ट्रेलर में एक्ट्रेस ऑर्गेज्म ना होने पर परेशान दिखीं.
फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी. इसे रिया कपूर के पति करण बूलानी ने डायरेक्ट किया है. अनिल कपूर, रिया कपूर और एकता कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.