शुरू होने वाला है कलेश, शहनाज-भूमि ने गर्ल गैंग संग शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 अगस्त 2023

फैशन डिजाइनर-प्रोड्यूसर रिया कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स ने हाल ही में एक अनाउंसमेंट की थी. 

रिया कपूर ने की अनाउंसमेंट

एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें एक महिला टॉपलेस होते नजर आ रही थी. पर उसका चेहरा नहीं दिख रहा था.

अब रिया ने फेस रिवील करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फिल्म पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जिसमें भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और शहनाज गिल एक्ट करते नजर आने वाली हैं. 

इनकी यह फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के लिए भी जा रही है. एकता कपूर भी इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म का निर्देशन रिया के पति करण बुलानी ने संभाला है.

आसान नहीं किसी भी हिंद फिल्म का इस तरह से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होना. यह गर्व की बात है. 

बता दें कि शहनाज गिल, पेशे से एक्ट्रेस हैं. 'बिग बॉस 13' में यह नजर आई थीं. इनके चुलबुलेपन को ऑडिन्स में बहुत पसंद किया था. 

बात करें अगर डॉली सिंह की तो वह पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. क्रिएटिव वीडियोज बनाकर वह यहां तक पहुंची हैं. डॉली को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी इस बार देखा गया था. 

कुशा कपिला भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. नेटफ्लिक्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनके काफी रोस्टिंग वीडियोज वायरल रहते हैं. 

शिबानी बेदी प्राइवेट जॉब करती हैं. पर एक्टिंग कर कॉन्टेंट क्रिएट करना इन्हें पसंद है. फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है. 

सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर को चीयर कर रही हैं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर उन्हें बधाई दी है.