द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस रोशेल राव प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं.
कुछ दिन पहले रोशेल की गोदभराई की रस्म हुई थी. अब एक्ट्रेस पति संग डेट नाइट एन्जॉय करती दिखीं.
रोशेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति और दोस्तों संग डिनर नाइट पर मस्ती में झूमती दिखीं.
रोशेल और उनके पति कीथ सकेरा ने लजीज पकवानों का मजा लिया और अपना फोटोशूट भी कराया.
कीथ और रोशेल डिनर डेट पर रोमांटिक होते दिखे. कीथ ने अपनी डार्लिंग पत्नी को प्यार से Kiss किया.
इसके बाद एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. कीथ ने भी रोशेल के बेबी बंप पर हाथ रखकर अपना फोटोशूट कराया.
रोशेल की पोस्ट पर फैंस उन्हें आने वाले नन्हे मेहमान के लिए ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एन्जॉय करते रहो, दूसरे ने लिखा- स्टनिंग मॉम.
रोशेल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं.
रोशेल की बात करें तो वो फेमिना मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं. उन्हें बिग बॉस में भी देखा गया था. हालांकि, रोशेल को पहचान द कपिल शर्मा शो में लॉटरी का रोल प्ले करके मिली.