टेलीविजन कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. शादी के पांच साल बाद एक्ट्रेस जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं.
कुछ दिन पहले ही कीथ ने रोशेल का गोदभराई का फंक्शन होस्ट किया था. वहीं अब एक्ट्रेस की गर्लगैंग ने उनके लिए मिनी बेबी शावर रखा.
रोशेल ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेबी शावर एंजॉय करती दिख रही हैं.
गोदभराई में आए मेहमानों के लिए लजीज डिशेस का इंतजाम किया गया था. एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- इस दौरान मेरे सभी दोस्तों ने मुझे बहुत लाड़-प्यार और आशीर्वाद दिया. ये मिनी बेबी शावर मेरी गर्लगैंग ने होस्ट किया था.
'हमने एक-दूसरे के लिए समय निकाला और आने वाले समय के लिए भगवान से प्रर्थना की. मैं आपको बता नहीं सकती कि प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे कितना कुछ जानने को मिला है.'
'उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरे इस दिन को सच में खास बना दिया.' बता दें कि रोशेल ने 2012 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था.
वो बिग बॉस 9 में पति कीथ संग भी नजर आई थीं. पर असली पहचान उन्हें 'द कपिल शर्मा' शो में लॉटरी के रोल में मिली.