मीरा को पसंद आया कृति-शाहिद का रोमांस, बताया कैसी लगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'?

9 Feb 2023

Credit: Instagram 

वैलेंटाइन डे वीक में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो चुकी है. 

 मीरा ने किया शाहिद की मूवी का रिव्यू 

9 फरवरी को फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी और मीरा राजपूत ने इसका रिव्यू भी कर डाला है.

असल में गुरुवार को मुंबई में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां मीरा, शाहिद का हौसला बढ़ाने पहुंची थीं. 

फिल्म देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा- लाफ्टर से भरपूर. सदियों बाद इतनी एंटरटेनिंग मूवी देखने को मिली है. 

हंसी, मस्ती, डांस और आखिरी में दिल छू लेने वाला मैसेज. कृति सेनन आप तो एकदम परफेक्ट थे.

शाहिद कपूर The OG लवर बॉय. कोई भी तुम्हारे जैसा नहीं है. तुमने मेरा दिल पिघला दिया. यानी फिल्म में मीरा को कृति और शाहिद का रोमांस काफी पसंद आया. 

 बता दें कि शाहिद की फिल्म को रिलीज से पहले से ही अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. उम्मीद है कि फिल्म ओपिनिंग डे पर 6 से 7 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.