जब रियलिटी शो में सबके सामने फटी टेरेंस की पैंट, देखकर शरमा गईं सोनाक्षी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है.  इन दिनों इंटरनेट पर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के एक डांस वीडियो की चर्चा हो रही है.

फटी टेरेंस की पैंट

वीडियो नच बलिए 8 के दौरान का है. कपल डांस रियलियटी शो पर टेरेंस ने सोनाक्षी सिन्हा के सामने अपने डांस का जलवा दिखाया. 

डांस के दौरान टेरेंस 180 डिग्री घूमने की कोशिश करते हैं. बस इसी कोशिश में पैंट क्रॉच एरिया के पास फट जाती है.

हालांकि, कोरियोग्राफर उस वक्त मस्ती के मूड में थे. इसलिए उन्होंने पैंट फटने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. 

लेकिन उन्हें देखकर वहां मौजूद कंटेस्टेंट और जज सोनाक्षी सिन्हा की हंसी छूट जाती है.

टेरेंस का वायरल वीडियो उनके फैंस को खूब हंसा रहा है. फैंस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते हुए कह रहे हैं कि डांस में टेरेंस का कोई मुकाबला नहीं. 

किसी ने कहा अगली बार पैंट का ध्यान जरूर रखिएगा. एक फैन ने लिखा, ये सिर्फ टेरेंस ही कर सकते हैं. 

'नच बलिए' के सीजन-8 के जज टेरेंस लुईस, सोनाक्षी सिन्हा और मोहित सूरी थे. इस सीजन के विनर दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया थे.