'करियर खत्म हो जाएगा', सलमान को मारा थप्पड़, एक्ट्रेस को मिली थी धमकी, बोली- खूब रोई...

5 AUG 2025

Photo: Instagram @indirakrishna101 @beingsalmankhan

सलमान खान स्टारर तेरे नाम फिल्म से एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन को अलग पहचान मिली थी. हालांकि उनके लिए डायरेक्टर सतीश कौशिक की इस फिल्म में काम करना आसान नहीं था. 

सलमान को मारा था थप्पड़

Photo: Instagram @indirakrishna101 

उन्हें सलमान खान की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.  इंदिरा फिल्म में भूमिका चावला की बड़ी बहन किरदार में थीं. 

Photo: Instagram @indirakrishna101 

उन्हें सलमान खान की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.  इंदिरा फिल्म में भूमिका चावला की बड़ी बहन किरदार में थीं. 

इंदिरा ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि तेरे नाम के एक सीन, जिसमें उन्हें सलमान को थप्पड़ मारना था, इसे लेकर एक्चर ने उनके साथ सीरियस मजाक किया था.

इंदिरा ने द मोटर माउथ से कहा कि,'वो अक्सर मजाक करते रहते थे.' सलमान ने थप्पड़ वाले सीन से पहले उन्हें धमकी देने के लहजे कहा था कि,'आप थप्पड़ मारोगी तो फिर कुछ भी हो सकता है, आगे देखना क्या होने वाला है.'

किसी तरह डरते-डरते इंदिरा ने वो सीन किया था. मगर इसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड ने उन्हें और भी डरा दिया था. उन्होंने कहा,'मैम, आपने ये क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए हैं, आप जाकर वैन में बैठ जाओ.' 

इंदिरा को थोड़ा शक तो हुआ कि ये प्रैंक हो सकता है, लेकिन सलमान और उनके बॉडीगार्ड की एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि वो यकीन करने लगीं ये सब सच है. 

इंदिरा बोलीं कि, "जब मैंने बाहर देखा तो मीडिया वाले वाकई दिख रहे थे. उस समय फिल्मों के सेट पर मीडिया आना आम था, लेकिन तब दिमाग में आया नहीं. 

इंदिरा ने आगे कहा कि,'लगभग एक घंटे बाद सलमान ने बताया कि ये सिर्फ मजाक था, लेकिन मुझे लगा था ये सब सच है.'