6 साल बाद अलग हुआ कपल, लिया तलाक, एक्ट्रेस बोली- शादी के बाद चीजें बदल गईं...

2 Feb 2024

फोटो- एकता तिवारी

टीवी के पॉपुलर शो 'तेरे मेरे सपने' एक्ट्रेस एकता तिवारी पति सुशांत से तलाक लेने का तय कर चुकी हैं. दोनों ने साल 2017 अगस्त में शादी रचाई थी. ये लव मैरिज थी. 

पति से अलग हुई एक्ट्रेस

बीते दिसंबर के महीने में एकता और सुशांत ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली है. एक्ट्रेस ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए कहा- शादी से पहले तक हम दोनों ही एक-दूसरे के साथ कम्पैटिबल थे. 

"पर पता नहीं शादी के बाद चीजें बदल गईं और स्थिति भी. हम दोनों एक छत के नीचे रहते थे, लेकिन कम्पैटिबिलिटी के मामले में दोनों बहुत अलग हो गए."

"शादी के बाद हम दोनों ही एक-दूसरे को समझने में और एडजस्ट करने में निकालते रहे. लेकिन बात नहीं बनी."

"दोनों समझ आया कि जिंदगी में हम दोनों की एक्स्पेक्टेशन्स अलग-अलग हैं. हम दोनों केवल ढाई साल साथ रहे. उसके बाद अलग रहने लगे."

"सुशांत एक अच्छा इंसान है. पर हम दोनों शायद एक-दूसरे के लिए अच्छे नहीं. मेरी तो सलाह यही रहेगी कि शादी करने से पहले बहुत सोच-समझ लें."

"हम दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का तय किया है. हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए कुछ भी बुरा नहीं है."