कॉमेडियन 'गंगूबाई' बनकर सबके दिलों पर राज करने वाली सलोनी दैनी बड़ी हो चुकी हैं.
सलोनी दैनी का ट्रांसफॉर्मेशन देखा आपने?
20 साल की सलोनी ने काफी वजन भी काफी कम कर लिया है. इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है.
हाल ही में सलोनी ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें ब्लैक बिकिनी पहने देखा जा सकता है.
इस बिकिनी के साथ उन्होंने ब्लू-व्हाइट सरॉन्ग पहना है. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है और समंदर किनारे वह सैर करती नजर आ रही हैं.
सलोनी का यह लुक देख हर कोई चौंक रहा है. इनकी फिटनेस पर दर्शक मर मिट रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- आप हमारी 'गंगूबाई' हो, लगता नहीं लेकिन. इतना वजन कम कर लिया. शाबाश है आपको.
एक और फैन ने लिखा- सलोनी, आपके चेहरे की चमक बता रही है कि वेट लॉस करके आप कितना खुश हो.
बता दें कि सलोनी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि, अबतक उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
पर इतना जरूर है कि सलोनी ने बीते साल सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि जी5 पर जल्द ही कुछ इंट्रस्टिंग आने वाला है.