17 April 2023 PC: Instagram

एक्ट्रेस ने नशे में की शादी, पति से होने जा रहा था तलाक, फिर मिला ज्योतिषी और...

'सास बिना ससुराल' सीरियल फेम ऐश्वर्या सखूजा की शादी में कई मुश्किलें आई. एक वक्त पर उन्होंने तलाक लेने का भी फैसला कर लिया था. 

Pic Credit: Getty Images

ज्योतिषी ने बचाई एक्ट्रेस की शादी

लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया. अपनी शादी को दूसरा मौका दिया. वो वेकेशन पर भी गईं.

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, ऐश्वर्या ने रोहित नाग को शादी करने से पहले छह साल तक डेट किया था. लेकिन फिर भी उनसे तालमेल नहीं बैठा पा रही थी. 

Pic Credit: Getty Images

ऐश्वर्या ने बताया- मैंने अपने करियर के पीक पर रोहित से शादी की. वो हमेशा मेरे साथ हर सिचुएशन में साथ खड़ा रहा है. लेकिन फिर भी मैं इस शादी को नहीं निभा पा रही थी. 

Pic Credit: Getty Images

6 साल तक हमने एक दूसरे को डेट किया, लेकिन शादी के बाद झेल पाना मुश्किल हो रहा था. इसलिए हमने एक लास्ट ट्राय दिया अपनी शादी को, हम बाली गए वेकेशन के लिए. 

Pic Credit: Getty Images

वहां हमारी मुलाकात ज्योतिषी से हुई. हम हर उस उम्मीद पर बिलीव करने को तैयार थे. उसने हमें समझाया कि हमारे बीच कितना प्यार है, इसके लिए हमें किसी और के सहारे की जरूरत नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

ज्योतिष ने हमें अपनी शादी और एक दूसरे के साथ पर विश्वास करना सिखाया और उसका महत्व समझाया. अब हमें साथ रहते 8 साल हो चुके हैं और हम बहुत खुश हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वो रोहित से शादी करने के बारे में श्योर नहीं थीं. उन्होंने कहा कि वो पहले ही अपने दोस्तों से कह चुकी थीं कि वह शादी के दौरान नशे में थीं.

Pic Credit: Getty Images

ऐश्वर्या ने कहा था कि फेरों को छोड़कर हम पूरा दिन नशे में ही थे. हमारे तीन दिन बस ऐसे ही बीत गए. हमें एहसास ही नहीं था कि क्या हो रहा था.

Pic Credit: Getty Images