7 AUG 2025
Photo: Instagram @tejasswiprakash
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक बेहद की चौंकाने वाली इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि वो ऐसा किरदार करना चाहती हैं जहां उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़े.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने मेनिफेस्ट करते हुए HT को बताया कि वो कितनी बेकरार हैं इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन लेने के लिए पर कोई उन्हें ऐसे रोल ऑफर ही नहीं कर रहा है.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी बोलीं- अगर किसी किरदार के लिए जरूरत पड़ी तो मैं बाल मुंडवाने के लिए भी तैयार हूं. मैं ज्यादातर समय ऐसे ही पूरी तरह से कमिटेड रहती हूं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
मुझे लगता है, आजकल लोग इसका कोई न कोई तरीका निकाल ही लेते हैं. जैसे मैं खुद भी एक ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी चीज कर रही हूं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
लेकिन इंडस्ट्री में बाकी सबने हर चीज के लिए तरह-तरह के ऑप्शंस ढूंढ लिए हैं. बालों का रंग बदलवाना हो, गंजा दिखना हो या फिर ब्लॉन्ड दिखना हो.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
इतने सारे अलग-अलग सॉल्यूशंस हैं असल में, पर अभी तक किसी ने मुझसे कोई ऐसी डिमांड नहीं की. लेकिन अगर कभी मुझसे कहा गया, तो मैं जरूर करूंगी.
Photo: Instagram @tejasswiprakash
तेजस्वी ने साथ ही बताया कि उन्हें अपने बालों से बेहद प्यार है, पर अच्छे किरदार और काम के लिए वो इनकी कुर्बानी भी दे सकती हैं.
Photo: Instagram @tejasswiprakash