एक्ट्रेस संग हुआ भेदभाव, सीनियर एक्टर्स को मिला VIP ट्रीटमेंट, उठाई आवाज फिर....

10 MARCH

Credit: Instagram

तेजस्वी प्रकाश आज बड़ी स्टार हैं. लेकिन एक वक्त वो इंडस्ट्री में करियर जमाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं.

तेजस्वी संग हुआ भेदभाव

शुरुआत में जब वो आई थीं, सेट पर उनके साथ भेदभाव होता था. सीनियर एक्टर्स के मुकाबले उन्हें कम आंका जाता था, कम सुविधाएं मिलती थीं.

जूम संग बातचीत में तेजस्वी ने कहा- शुरुआत में मैंने सीनियर एक्टर्स संग काम किया. वो मुझसे कहीं ज्यादा फेमस थे. मुझे अलग तरह से ट्रीट किया जाता था.

उन्हें बेहतर कमरा, वैनिटी वैन और खाना दिया जाता था. करियर के शुरुआती दौर में मैंने इन इश्यूज का सामना किया था.                                                                                                 

लेकिन मेरे दूसरे शो 'संस्कार- धरोहर अपनों की' के खत्म होने तक मैंने अपनी कीमत को समझा. किसी से कम ट्रीट किए जाने से इनकार किया.

मुझे मालूम पड़ा कि मुझे कम पैसे दिए जाते हैं. इसलिए मैंने ज्यादा पैसों की डिमांड की. जब लोग मुझे ज्यादा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो मैं कम पैसे क्यों पाऊं?

तेजस्वी के हिट शोज में नागिन 6, सिलसिला बदलते रिश्तों का 2, रिश्ता लिखेंगे हम नया, स्वरागिनी है. वो टीवी की जानी मानी हीरोइन हैं.

तेजस्वी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं. इन दिनों वो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में पार्टिसिपेट कर रही हैं. अटकलें हैं वो विनर बनने से चूक गई हैं.