9 साल छोटी गर्लफ्रेंड के प्यार में एक्टर, एक दिन की दूरी में क्यों उड़े होश?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. कपल को अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है. 

तेजस्वी के प्यार में करण

हाल ही में तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर कीं. पिंक बॉडीकान ड्रेस और हाई हील्स में उन्होंने अपनी किलर अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया.

फैंस एक्ट्रेस की तारीफ में कमेंट कर ही रहे थे, लेकिन करण कुंद्रा ने भी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों पर कमेंट करके सबका ध्यान खींचा. 

तेजस्वी की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, बस शूट के लिए एक दिन तुमसे दूर हुआ और तुमने ये कर दिया. आज रात मिलते हैं बार्बी. ठंड रख. 

एक्टर का मजेदार कमेंट करने के बाद फैंस भी कहां थमने वाले थे, उन्होंने भी कमेंट की बछौर कर दी. 

एक ने लिखा, हाय ये जितने प्यारे हैं, उतनी ही प्यारी बातें भी करते हैं. दूसरे ने लिखा, जोड़ी हो तो ऐसी. 

कई फैंस कमेंट करते हुए लिखते हैं, ये टीवी की 'नागिन' हैं, रुकने वाली नहीं हैं. वैसे आपको तेजस्वी का लुक कैसा लगा?