9 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी रचा रहे करण कुंद्रा? हल्दी की फोटो देख चौंके फैंस

6 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. दोनों टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी के चर्चे बीते कई महीनों से हो रहे हैं.

करण-तेजस्वी की हुई हल्दी

इस बीच करण और तेजस्वी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों को अपनी हल्दी सेरेमनी में देखा जा सकता है. कपल की इन फोटोज ने सभी को चौंका दिया है.

तस्वीरों में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने चेहरे पर हल्दी लगाए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने पीले रंग का लहंगा पहना है तो वहीं करण ने आइवरी शेरवानी पहनी है.

कुछ तस्वीरों में दोनों के गले में पीले और लाल फूलों की माला भी डली है. वैसे अगर आप भी कन्फ्यूज हो रहे हैं तो बता दें कि ये तस्वीरें असल में AI से बनाई गई हैं.

फोटोज को ध्यान से देखने पर आप इसकि गलतियों को पकड़ सकते हैं. करण और तेजस्वी की आंखें अजीब लग रही हैं. कुछ तस्वीरों में उन्होंने शादी के जोड़े पहने हैं लेकिन उन्हें हल्दी लगी है. तो कई में दोनों के चेहरे अलग ही दिख रहे हैं.

जाहिर है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार फैंस के बीच इतना है कि वो खुद ही AI से बनाकर उनकी हल्दी-शादी की फोटोज वायरल कर रहे हैं.

कपल ने कई बार अपनी शादी को लेकर बात की है. दोनों के मन में शादी का ख्याल है और वो अपने घरों में एक दूसरे को लेकर बात कर चुके हैं. देखना होगा कि कब वो शादी के बंधन में बंधेंगे.